छत्तीसगढ़ में अमर गुफा में तोड़फोड़ करने की योजना बना बनाने वालों तीनों आरोपियों ने पहले शराब का सेवन किया फिर 15 मई की रात्रि 11:30 बजे लगभग अपनी बजाज मोटरसाइकिल में बैठकर आरी एवं अन्य सामान लेकर अमर गुफा गए
तीनों ने सतनामी समाज के प्रतीक जैतखाम को आरी से काट दिया तथा लोहे के गेट को उखाड़ कर तोड़फोड़ कर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आरी एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को विधिवत्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपियों के नाम
1. सल्टू कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी
2. पिंटू कुमार ज़िला जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी
3. रघुनंदन कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी।
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था स्थल गिरौदपुरी धाम में जैतखाम तोड़फोड़ में पुलिस ने 3 लोगो को पकड़ा है जो बाहर से काम करने आये हुए है
— Jaydas Manikpuri (@JayManikpuri2) May 19, 2024
बाहर से आये लोगो का हिम्मत इतना बढ़ा क्यों रहता है कि वे छत्तीसगढ़ में कुछ भी कर लेते है?
अमर गुफा में तोड़फोड़ करने की योजना बना बनाने… pic.twitter.com/ba1CtwDdga