छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी बहन के आशिक को बीच सड़क पर रोक लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की।..Viral video

बिलासपुर के नेहरू चौक पर सड़क पर हंगामा मच गया. एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद गुस्साए भाई ने उसे बीच सड़क पर बेल्ट से पीट-पीटकर सबक सिखाया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राहगीरों की भीड़ ने इस हंगामे को देखा, जिसके बाद मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छेड़छाड़ की घटना के बाद भाई का गुस्सा भड़क उठा, जिससे यह हिंसक घटना हुई. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और वीडियो के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है. इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है.