नागालैंड में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. एक ऑपरेशन के दौरान यहां पर हथियारों का जखीरा मिला है. इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों ने ग्यारह 82 मिमी मोर्टार, चार आरसीएल ट्यूब, दस पिस्तौल और 199 रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन भी बरामद किया है. इस ऑपरेशन का कोड नाम क्लाउडबर्स्ट था. रक्षा सूत्रों के मानें तो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सुरक्षा बलों की ये बड़ी कार्रवाई है.
असम राइफल्स ने 29 अप्रैल को नागालैंड के मोन जिले में भारत म्यांमार सीमा के करीब भारी मात्रा में हथियार पाया है. दरअसल सुबह के समय सेना ने इस जगह पर तलाशी अभियान शुरू किया था. इसमें एक व्यक्ति को पकड़ा लिया गया. इसके साथ ही 11 मोर्टार ट्यूब (81 मिमी) 04 ट्यूब (106 मिमी) 10 पिस्तौल, 198 हाथ से पकड़े जाने वाले रेडियो सेट, एक सैटेलाइट फोन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. इसके साथ ही एक केनबो बाइक, एक बोलेरो गाड़ी और अन्य हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं.
Nagaland | In a major breakthrough, Security Forces have recovered a large cache of weapons including eleven 82 mm Mortars, four RCL Tubes, ten Pistols and 199 Radio Sets and Satellite Phones. The operation was code named as Cloudburst. Further details are being obtained: Indian… pic.twitter.com/nzt8Ha9OVL
— ANI (@ANI) April 29, 2024
असम राइफल्स की बड़ी सफलता
सीमा के करीब इन भारी क्षमता वाले सैन्य ग्रेड हथियारों की बरामदगी के बाद असम राइफल्स द्वारा चल रहे सीमा सीलिंग ऑपरेशन के लिए ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. यह बरामदगी क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे दुश्मनों के नापाक मंसूबों के लिए भी एक बड़ा झटका है. सैन्य ग्रेड के हथियारों और हैंड हेल्ड रेडियो सेट (लगभग 200) की बरामदगी से इनके नापाक इरादों और हथियारों से होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.
बड़ी साजिश को रोकने में कामयाब
अभियान के दौरान पकड़े गए शख्स को और बरामद हुए सामान को नागालैंड पुलिस को सौंप दिया गया है. इस बरामदगी से असम राइफल्स के सतर्क जवानों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए इनकी नापाक योजनाओं को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है इतने हथियार की बरामदगी बताती है कि सेना एक बहुत बड़ी साजिश को रोकने में कामयाब रही है.