
Khargone News: गणतंत्र दिवस दौरान चैकिंग अभियान में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सख्ती के साथ खरगोन में की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके कब्जे से 10 देसी कट्टे और 10 पिस्टल बरामद की है. जिन की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि हथियारों के इस जखीरे का कहां इस्तेमाल किया जाना था, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुलवानिया रोड पर रवि जिनिंग के पास तीन बदमाशों द्वारा हथियारों की खरीद फरोख्त की जा रही है. यह हथियारों की खेप भिंड और निमाड जाने वाली है, जिसका इस्तेमाल कुछ आपराधिक वारदातों में हो सकता है.
इसी सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लड़कों को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से 10 देशी पिस्तौल और 10 देशी कट्टे बरामद किए गए हैं.
खरगोन पुलिस का ऑपरेशन प्रहार
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए खरगोन जिले में ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया है, जिसके तहत लगातार सफलता मिल रही है. इस पूरे मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
नाबालिग लड़कों के माध्यम से तस्करी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी निमाड इलाके का है जबकि दूसरा भिंड का रहने वाला है. दोनों ही हथियारों की तस्करी के माध्यम से रुपया कमाना चाहते थे. पुलिस आरोपियों की उम्र की भी जांच करवा रही है. जिसके बाद उन्हों कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि इतनी बड़ा संख्या में हथियारों का पकड़ा जाना कोई हल्की बात नहीं है.