मेहनत और लगन हो तो मंज़िलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया. तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है.

मेहनत और लगन हो तो मंज़िलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया. तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है. यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके उन्होंने बुलंदशहर जनपद के नाम के साथ-साथ अपने परिवार गांव का नाम रोशन किया है. पवन का घर कच्चा है, बल्ली के सहारे तिरपाल की छत टंगी है, उसी के नीचे घास काटने की मशीन और पशु भी बंधे हैं. बावजूद इसके आज पूरे प्रदेश में पवन कुमार की कामयाबी का डंका बज रहा है, वह युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं.

Leave a Reply