मेहनत और लगन हो तो मंज़िलें दूर नहीं होती. बुलंदशहर के पवन कुमार ने यही कर दिखाया. तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद पवन कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास की है. यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके उन्होंने बुलंदशहर जनपद के नाम के साथ-साथ अपने परिवार गांव का नाम रोशन किया है. पवन का घर कच्चा है, बल्ली के सहारे तिरपाल की छत टंगी है, उसी के नीचे घास काटने की मशीन और पशु भी बंधे हैं. बावजूद इसके आज पूरे प्रदेश में पवन कुमार की कामयाबी का डंका बज रहा है, वह युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं.
भले ही ये मकान कच्चा हो।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) April 16, 2024
लेकिन रहने वाले का दिल ज़िंदादिल इंसान का है।
घर में बंधी दो छोटी छोटी गौ माता का आशीर्वाद है जो पवन कुमार ने यूपीएससी में 239 रैंक हासिल किया।
जय गौ माता। https://t.co/jm0zFouaei