हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, बाइक के साथ ही बह गया शख्स। देखिए वीडियो

हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. शहर में बाढ़ जैसी स्थिति है. बोराबंदा इलाके में एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन के साथ बह गया.इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के पानी का रोड पर तेज बहाव है. रोड के आस-पास बाइक और कार भी खड़ी हैं. रोड के पास कुछ लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इस बीच एकाएक युवक बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में बहने लगता है. इस बीच कुछ लोग दौड़कर उसके बचाते हैं. स्थानीय लोग बहते हुए युवक को बचाने में कामयाब रहे.

मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद शहर में भारी बारिश हुई है. शहर में बाढ़ जैसी स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई जगहों पर रोड पर पानी आ गया है. कुछ जगहों पर तो पानी का तेज बहाव भी है. रोड पर खड़ी कारें पानी में डूब गई है.

बता दें कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से सैकड़ों लोगों को बेघर होना पड़ा है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर के कुछ हिस्से मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं. शहर के बाहरी इलाके में कई कॉलोनियों में उफनती झीलों का पानी घरों में घुस गया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए.  वहीं, तमिलनाडु के सेलम जिले में मेट्टूर बांध का जलस्तर बुधवार तड़के भारी बारिश के बाद काफी ऊपर आ गया है.  बांध का पानी ऊपर आने के बाद कावेरी नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेट्टूर बांध से 23,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

Leave a Comment