हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’, गुलाब देकर राबड़ी ने लालू को ऐसे किया विश, वायरल हो रही तस्वीर

Lalu Yadav Wished B’day to Wife Rabri: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ खास अंदाज में नया साल मनाया। उन्होंने नए साल के मौके पर राबड़ी देवी को गुलाब का फूल भेंट किया। इस यादगार पल को खुद राबड़ी देवी ने साझा किया है।

दरअसल, राबड़ी देवी ने नए साल के साथ-साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। लालू यादव भी नए साल और पत्नी के जन्मदिन को खास बनाना नहीं भूले और उन्होंने भेंट में राबड़ी को गुलाब दे डाला।

राबड़ी देवी ने साझा की खूबसूरत पलों की तस्वीरें  

राबड़ी देवी ने अपने ऑफिशियल हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लालू यादव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें लालू यादव का राजनीति से परे एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं पति लालू से भेंट पाकर राबड़ी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कुराहट में इसकी झलक साफतौर पर देखी जा सकती है। तस्वीर के साथ राबड़ी ने कैप्शन में लिखा है- ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब।’ इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव को टैग भी किया है। राबड़ी देवी ने बुधवार यानि 1 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।

राबड़ी को सौंपी थी सारण संसदीय सीट

बताते चलें कि लालू यादव ने साल 2014 में सारण संसदीय सीट राबड़ी देवी को सौंपकर उन्हें चुनाव लड़ाया था। उन्होंने पत्नी राबड़ी को मंच से सीट सौंपते हुए उन्हें गले में माला भी पहनाई थी। हालांकि तब लालू यादव ने इसे महज शादी की रस्म बताया था। खैर, उस दौरान बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने राबड़ी देवी को करारी शिकस्त दी थी।

लालू यादव ने पत्नी को क्यों पहनाई थी जयमाल?

वहीं सारण के गरखा प्रखंड के रायपुरा गांव में जनसभा के दौरान राबड़ी देवी के गले में माला डालते हुए उन्होंने कहा था कि वह राबड़ी के सामने दूसरी बार शादी की रस्म अदा कर रहे हैं। लालू यादव का कहना था कि उनकी शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी। 70 के दशक में जयमाल की परंपरा नहीं हुआ करती थी जिस कारण उन्होंने पत्नी राबड़ी को माला पहनाकर यह प्रथा निभाई।