हनुमान जयंती: बंगाल में अर्द्धसैनिक बल तो राज्यों में पुलिस की निगरानी में निकलेगी शोभा यात्रा, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Toran Kumar reporter.6.4.2023 ✍️

Hanuman Jayanti 2023: देश भर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान दिल्ली समेत कई राज्यों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस के हाथ में रहेगी लेकिन पश्चिम बंगाल में पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हनुमान जयंती के दौरान पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इससे पहले मंत्रालय ने रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने वाले संभावित तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल में संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर भी पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात होंगे, जहां हाल ही में हिंसा देखी गई थी. इसके अलावा, हमने कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है.’’ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हनुमान जयंती के लिए निर्धारित शोभायात्राओं में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों की सूची स्थानीय पुलिस थाने में जमा करनी होगी. अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा सभी को एक पहचान पत्र दिया जाएगा. इस कार्ड के बिना किसी को भी शोभायात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. केंद्र ने राज्यों को कहा है कि वे उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखें.

Leave a Reply