राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई में गोल्ड स्मगलिंग के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। यहां मुंबई एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने करीब 3.9 करोड़ रुपये का तीन किलो से अधिक सोना जब्त किया है।
DRI अधिकारियों ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि वैक्स के रूप में विदेशी सोना मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए लाया जा सकता है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए 31 दिसंबर को बहरीन से आ रहे एक भारतीय नागरिक को एयरपोर्ट पर रोका गया। जब उसकी और उसके बैग की जांच की गई तो उसमें वैक्स के रूप में सोने की धूल से भरे 12 कैप्सूल बरामद किए गए। इन कैप्सूल्स को बेहद चालाकी से पानी के गिलासों के अंदर छिपाया गया था। जब इन कैप्सूल का वजन किया गया तो बरामद सोने का कुल शुद्ध वजन 3.05 किलोग्राम पाया गया
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया कि जब्त किया गया सोना 24 कैरेट शुद्धता का है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.89 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसके बाद सोने को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि डीआरआई सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) के अंतर्गत काम करने वाली देश की प्रमुख एंटी-स्मगलिंग एजेंसी है,जो आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन लगातार चलाती रहती है।

