गाजियाबाद में एक महिला ने महिला फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर बार अन्य रेस्टोरेंट में छापा मारती थी. यह महिला अपने आप को गृह मंत्रालय में तैनात बताती है. वहीं अपने साथ एक गाड़ी लेकर चलती भी है. जिसमें एक ड्राइवर और दो कर्मचारी है. इस वाहन में सरकारी नीली बत्ती भी लगा रखी है और हूटर भी और उसमें एडिशनल डायरेक्टर की नाम प्लेट और पीछे भारत सरकार जैसे सरकारी वाहन होते है. फर्जी आईएएस अधिकारी ने अपने पास आई कार्ड के साथ नियुक्ति प्रमाण पत्र भी रखा है. पुलिस फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें एक महिला व तीन व्यक्ति अंगीठी कैफे पर आए अपने आप को आईएएस अधिकारी बताया और एक लाख की डिमांड की और 20000 ,रुपए वसूल कर लिए बाकि बची हुई रकम लेने के लिए फिर से अंगूठी कैफे पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो फर्जीवाड़ा सामने आया. कोमल तनेजा नाम की कोई महिला आईएएस अधिकारी नहीं निकली. पुलिस पूछताछ में इन चारों ने अपना गुनाह कबूला और बताया हमारा एक ग्रुप है.
पुलिस ने फर्जी आईएएस को किया गिरफ्तार
गाड़ी पर नेम प्लेट होम मिनिस्ट्री में तैनात एडिशनल डायरेक्टर और पीछे भारत सरकार लिखवाया गया है. फर्जी नियुक्ति पत्र और फर्जी आई कार्ड दिल्ली एनसीआर में रात्रि के समय कैफे और अन्य रेस्टोरेंट और बार में छापा मारते थे. उनसे राशि वसूलते थे.इन्होंने कई लोगों के साथ ठगी की है. इसके बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी कोमल तनेजा उसके साथी अमित कुमार अमित शर्मा और ड्राइवर तिजारिफ को गिरफ्तार कर लिया है.वही फर्जी आईएएस अधिकारी कोमल तनेजा ने अपनी गलती भी मानी है.