Toran Kumar reporter-रायपुर:राजधानी में पूर्व गृह मंत्री NankiramKanwar को सीएम हाउस के सामने धरने से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया। सवाल यह है कि क्या लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध करना अब अपराध बन गया है? कोरबा के मलखाम गांव के 50 से अधिक परिवार अपने उजड़े घरों का दर्द लेकर रायपुर पहुंचे थे, लेकिन उनकी पुकार भी सत्ता के दरवाज़े तक नहीं पहुंच पाई।
दरअसल पूर्व गृहमंत्री कंवर मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देने कोरबा से रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कोरबा कलेक्टर पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. कलेक्टर को नहीं हटाने पर 4 अक्टूबर को धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी.
गौरतलब यह भी है कि ननकी राम कोरबा कलेक्टर को हटाने की जिद पकड़े हुए हैं और उनके खिलाफ मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके हैं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बिलासपुर कमिश्नर को जाँच का आदेश भी दिया हुआ है