उन्नाव में पांच बच्चे गंगा में डूबे, चार की मौत:एक को लोगों ने बचाया, नहाते समय गहराई में चले गए थे, मची चीख-पुकार..!

उन्नाव से बड़ी खबर है। यहां गंगा नहाने गए पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

सभी बच्चे उन्नाव के थाना गांगाघाट के नैकानी बिल्डिंग 16 बीघा के रहने वाले थे. जैनब बानो (05), राज बाबू (07), नाजिया बानो (10), मो. नाजिर (10) और रियाज (08). जिसमें जैनब बानो (05) को सुरक्षित बचा लिया गया. जिसने घर आकर परिजनों को डूबने की सूचना दी. परिजनों ने तत्काल सभी को नदी से निकाला. औक पास के एनएस. हॉस्पिटल ले गए. जहां से सभी को कानपुर के सरकारी हॉस्पिटल काशीराम चकेरी में रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल में डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बच्चों के शवों को वापस घर ले आये हैं.

Leave a Reply