यूपी के बाराबंकी में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों में लगी आग….video

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हावड़ा जा रही देहरादून–हावड़ा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते–होते बची। लोको पायलट की सक्रियता से ट्रेन को रोक कर पहिए से लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान यात्रियों में ट्रेन से सुरक्षित उतरने को लेकर अफरा तफरी मची रही और ट्रेन करीब 35 मिनट बाद रवाना की गई। हालांकि रेल अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार के ट्रेन में यात्रियों के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून से चल कर हावड़ा जा रही ट्रेन (संख्या 12370) देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस आग की बड़ी दुर्घटना से होते–होते बच गई। दरअसल लखनऊ सुल्तानपुर रेल खंड के त्रिवेदीगंज स्टेशन के निकट मंगलवार सुबह ट्रेन के पहिए से तेजी से आग और धुंआ निकलने लगा। लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) की सतर्कता से अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी और यात्रियों को ट्रेन से उतरने के निर्देश दिए। ट्रेन के दसवें नंबर की यात्री बोगी (S 1) के निकट पहियों में लगी आग लगने की सूचना से यात्रियों में भगदड़ सा माहौल बन गया ट्रेन के सभी यात्री उतर गए।

फायर सेफ्टी किट की मदद से आग पर पाया काबू
ट्रेन की आग जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई जिसपर रेलवे कमर्चारियों और अधिकारियों ने आनन फानन में ट्रेन के रुकते ही फायर सेफ्टी किट की मदद पहियों में लगी आग को बुझाया गया। वहीं त्रिवेदीगंज स्टेशन मास्टर राजेश कुमार वर्मा के अनुसार गाड़ी मे ब्रेक बैंडिंग (ब्रेक लेदर) के चिपकने से धुना और आग लगी थी। मेंटेनेंस टीम ने समस्या को दूर कर करीब आधे घंटे में ट्रेन को रवाना कर दिया। इससे कोई भी ट्रेन प्रभावित या लेट नहीं हुई है। वहीं रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी घटना से संबंधित कोई भी जानकारी देने से बचते नजर आए।

Leave a Reply