उत्तर प्रदेश : चौकी इंचार्ज और सिपाही से तंग आकर युवक ने जान दी, वीडियो जारी कर कहा- ‘मैं परेशान होकर फांसी लगा रहा हूं…’

यूपी के कानपुर के सचेंडी में चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किए। जो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने की बात कही गई है।

उधर, युवक के सुसाइड करने के बाद दरोगा चौकी में ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। परिजनों की तहरीर पर सचेंडी थाने में चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

देखें वीडियो..

अब जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचेंडी में रहने वाले सुनील राजपूत चकरपुर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाते थे। भाई छोटे ने सचेंडी थाने में तहरीर देते हुए चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और अजय यादव पर आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज और सिपाही आए दिन भाई से फ्री में सब्जी ले जाते थे और रुपए छीन लेना और मारपीट करना आम बात हो गई थी। जिससे परेशान होकर सोमवार देर रात सुनील ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले सुनील ने अपने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किया है। इसमें चौकी इंचार्ज सतेंद्र और कॉन्स्टेबल अजय यादव पर मारपीट और रुपए छीनने के साथ ही रोजाना फ्री में सब्जी लेने का आरोप लगाया है।

मामले में क्या बोली पुलिस ?

इस मामले में डीसीपी वेस्ट विजय ढुल का कहना है कि सुसाइड से पहले मृतक के दो वीडियो सामने आए हैं। मौत से पहले उसने दोनों वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था। वीडियो में आरोप लगाया है कि सचेंडी थाने में तैनात चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सतेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल अजय यादव की प्रताड़ना से सुसाइड कर रहा है। चौकी इंचार्ज और कॉन्स्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है।

Leave a Reply