भदोही अग्निकांड: 10 मिनट में जलकर खाक हो गया पूरा दुर्गा पंडाल, दो बच्चों समेत 3 की मौत; 60 झुलसे

उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पंडाल अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसकी जानकारी डीएम गौरांग राठी ने दी है. उन्होंने बताया कि मृतकों में 10 और 12 साल का लड़के और 45 साल की एक महिला शामिल है. आग में झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भदोही के डीएम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 30-40 फीसद लोग झुलसे हैं. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक जिस समय पंडाल में आग लगी उस दौरान करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद पंडाल में भगदड़ मच गई.आग में कुल 64 लोग झुलसे थे. 42 लोगों का इलाज वाराणसी में और चार का प्रयागराज और अन्य का भदोही के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया गया है जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. जांच टीम को पंडाल में हैलोजन के पास से आग लगने के साक्ष्य मिले हैं. आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है. डीएम ने कहा जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

जिलाधिकारी गौरांग राठी के अनुसार पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी मौके पहुंच गए और वे राहत एव बचाव में जुट गये। राठी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है.जिलाधिकारी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के अनुसार झुलस गये लोगों में से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से झुलसे 33 अन्य को वाराणसी के बीएचयू में भेज दिया गया.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी.उनके अनुसार हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे.उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि एकता क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल में डिजिटल शो चल रहा था तभी शार्ट सर्किट से आग लगने से पंडाल में भगदड़ मच गई.सूत्रों के अनुसार भीड़ अधिक थी और आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह ख़ाक हो गया, हर तरफ चीख पुकार मची रही.

Leave a Reply