विजयदशमी के दिन जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. पाकिस्तानी आतंकवादी इस केंद्र शासित प्रदेश में हर समय किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. भारतीय सशत्र बलों के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर उनके अंजाम तक पहुंचाती है. कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के तीन स्थानीय आतंकी मारे गए हैं.

यही नहीं एडीजीपी ने जानकारी दी कि एक और एनकाउंटर मूलु में चल रहा है. उन्होंने बताया कि शोपियां में मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल में पुलवामा में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या में शामिल थे. 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की हत्या में भी इन आतंकवादियों का हाथ था.

कश्मीर रेंज की पुलिस ने बताया कि शोपियां के द्राच इलाके में बुधवार तड़के से आतंकवादियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. द्राच सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल इलाके की जांच कर रहे हैं. तलाशी की जा रही है कि यहां कोई अन्य आतंकवादी छिपा है या नहीं.

ज्ञात हो कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान, सिंह ने सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों के साथ बातचीत की और उन्हें नियंत्रण रेखा पर अभियानगत तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गई.

बीएसएफ (कश्मीर) ने ट्वीट किया, ‘पंकज कुमार सिंह, आईपीएस महानिदेशक बीएसएफ ने कुपवाड़ा क्षेत्र में एलओसी पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया. सेना के जवानों, अधिकारियों के साथ बातचीत की. हमारी सीमाओं की पवित्रता की रक्षा के मकसद से किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए बीएसएफ सैनिकों के मनोबल और तैयारियों के स्तर की सराहना की.’

Leave a Reply