CG.NEWS.जांजगीर-चांपा: जिले के चांपा स्थित एक होटल में चल रही कारोबारी मीटिंग के दौरान सोमवार को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मीटिंग के दौरान युवकों ने होटल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी सुनील शर्मा, जो पहले हर्बल लाइफ कंपनी से जुड़े थे और वर्तमान में वेस्टीज कंपनी में कार्यरत हैं, चांपा के एक होटल में कारोबारी मीटिंग ले रहे थे। इसी दौरान तीन युवक दिलीप श्रीवास, लालकृष्ण श्रीवास और नीलेश राठौर वहां पहुंचे और बिना किसी स्पष्ट कारण के हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने मीटिंग में शामिल लोगों के साथ मारपीट की और होटल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान एक युवक खुद को सेना का जवान बताता रहा। हालांकि पुलिस इस दावे की जांच कर रही है। घटना के बाद होटल प्रबंधन और मीटिंग में शामिल लोगों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है। CCTV फुटेज को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।