असम में भूकंप के दौरान अस्पताल में बच्चों को बचाती दिखी नर्स, 5.9 तीव्रता का आया था भूकंप..देखिए..video

पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम में रविवार को 5.8 की तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी। भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में था और झटके इतनी तेज़ थे कि उत्तर बंगाल और पड़ोसी भूटान तक महसूस किए गए।

इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन स्थानीय लोगों की घबराहट और डर का आलम देखने मिला। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा भी किया है। इसी कड़ी में इस बीच एक अस्पताल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जान से बढ़कर निकला फर्ज

एक व्यक्ति ने अस्पताल की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि नागांव स्थित अस्पताल की दीवारें हिल रही थीं, लेकिन एनआईसीयू वार्ड में मौजूद दो नर्सों ने हिम्मत दिखाते हुए नवजात शिशुओं की रक्षा की। भूकंप के दौरान दोनों नर्सों ने अपनी ड्यूटी निभाई और शिशुओं को सुरक्षित रखा।

आम तौर पर ऐसी तस्वीरें नहीं देखने को मिलती हैं। क्योंकि जब ऐसी किसी आपदा या जान जोखिम की बात सामने आती है तो लोग सबसे पहले अपने प्राणों की रक्षा के लिए प्रयासरत हो जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में आप साफ देख सकतें हैं कि नर्सों ने अपनी जान बचाने से ज्यादा फर्ज को जरूरी समझा है।

लोगों ने साझा किया अनुभव

भूकंप के झटके के बाद असमवासियों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया। लोगों ने बताया कि झटके महसूस होते ही सभी दहशत से भर गए। लोग इमारतों और मकानों से निकल पार्कों और मैदानों का रुख करने लगे। हालांकि कुछ सेकेंड्स में धरती हिलने के बाद शांत हो गई। वहीं, अब तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।