नई दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय में बुधवार सुबह-सुबह ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसका पुलिस ने कुछ घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इकलौते बेटे अर्जुन ने ही अपने मां-बाप और सगी बहन की गला रेतकर हत्या की थी। बेटे ने ही तीनों की जान ली थी। मामले को कन्वर्ट करने के लिए वह गेट बंद करके जॉगिंग पर चला गया और वापस जब सुबह 7 बजे के आसपास आया तो शोर मचा दिया कि परिवार के तीनों लोगों की हत्या कर दी गई है। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटे में पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया
बेटे ने ही मार दिया पूरा परिवार
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एसके जैन ने बताया कि अर्जुन सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। लेकिन वह पढ़ने में कमजोर था। वहीं उसकी बड़ी बहन पढ़ने में तेज थी। माता-पिता बहन को ज्यादा तवज्जो देते थे। कई बार पिता ने अर्जुन की पिटाई भी कर दी। कुछ दिन पहले दूसरे लोगों के सामने उसकी बेइज्जती कर दी थी।
पुलिस ने बताई हत्या के पीछे की वजह
पुलिस ने बताया कि इसी बीच आरोपी अर्जुन को यह पता लगा कि परिजन प्रॉपर्टी भी बहन के नाम करने वाले हैं। जिससे वह अपने आप को ठगा महसूस करने लगा और बदला लेने के लिए उसने तीनों के मर्डर का प्लान बना दिया। उस पर किसी को शक नहीं हो इसलिए उसने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी का दिन चुना। आरोपी ने आर्मी से रिटायर पिता के सेना वाले चाकू से ही वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को ऐसे हुआ आरोपी बेटे पर शक
पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई उसके बाद बाद से ही आरोपी बेटे पर उसे शक था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। मरने वालों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता के रूप में हुई। शुरुआती जांच से पता चला है कि बेटा घटना के वक्त मॉर्निंग वॉक पर गया था। पुलिस को ये बाद परेशान कर रही थी।
बहन को परिजन तवज्जो देते थे इसलिए दुखी था बेटा
पहले तो पुलिस सभी संभावित कारणों जैसे डकैती और पारिवारिक विवाद के एंगल से जांच करती रही। फोरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर अतिरिक्त सबूतों की तलाश में जुटी रहीं। आखिरकार पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी ने पहले बहन को फिर मां और आखिर पिता को मारा। पुलिस ने बताया कि परिजन बहन को ज्यादा तवज्जो देते थे इसी से वो दुखी था।
You must be logged in to post a comment.