उत्तराखंड में इन दिनों बारिश कहर बनकर टूट रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जहां आम जनजीवन अस्च-व्यस्त है. वहीं पर्यटकों के लिए यहां आना खतरे से खाली साबित नहीं हो रहा है. बारिश के कारण कई जगहों पर पहाड़ दरकने और लैंडस्लाइड की खबरें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से बारिश के दिनों में झरने के नीचे जाने से बचने की अपील की है
दरअसल पहाड़ों में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं. जिसमें कई जगहों पर घरों को ढहते देखा गया. वहीं कुछ जगहों पर सड़कों पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप रहा. फिलहाल इस बीच चमोली पुलिस ने एक भयावह वीडियो शेयर कर लोगों को बारिश के दिनों में सुरक्षित रहने के लिए झरने से दूर रहने की बात कही है.
#झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर गिरा मलबा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर,…Video# pic.twitter.com/JU23SgEdF5
— Rkhulasa (@RkhulasaC) August 22, 2023
अचानक झरने से नीचे गिरा मलबा
आमतौर पर पहाड़ पर आने वाले पर्यटक झरने के नीचे नहाने का लुत्फ लेते नजर आते हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोगों को पहाड़ों में झरने के ठीक नीचे बैठकर नहाते और मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है. वीडियो में झरने के नीचे नहा रहे लोगों पर अचानक पहाड़ी के ऊपर से मलबा आकर गिरते देखा जा रहा है. जिस दौरान वहां पर चीख पुकार मच जाती है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
बरसात के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें। pic.twitter.com/bY9Xs08zxw
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 20, 2023
पुलिस ने की सुरक्षित रहने की अपील
फिलहाल वीडियो को शेयर करते हुए उत्तराखंड चमोली पुलिस ने अपील करते हुए लिखा ‘बारिश के मौसम के दौरान पहाड़ो में झरनों के नीचे नहाने से बचें.’ वीडियो को देख बड़ी संख्या में लोग दंग रह गए हैं. बता दें कि हाल ही में लगातार बारिश के चलते चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था. बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी.