Toran Kumar reporter
कोरबा। कच्ची महुआ शराब के सेवन से एक महिला समेत तीन आदिवासियों की मौत हो गई है। मृतक महिला का पति किसी काम से सुबह बाहर गया था, दोपहर को वापस लौटा, तो घर के बाहर बरामदे में पत्नी लाश मिली। घर के अंदर गया तो दो अन्य ग्रामीणों की लाश उसने देखा। कच्ची शराब का पालिथीन मौके पर मिला है। संभावना जताई जा रही है कि शराब जहरीली थी, इस वजह से यह घटना हुई।
घटना करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमेर की है। यहां निवासरत चैतराम कंवर मंगलवार की किसी कार्य से सुबह आठ बजे करतला गया था। दोपहर 12 बजे वह काम निपटा कर घर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए। घर के बरामदे में उसकी पत्नी मालती बाई 50 वर्ष की लाश पड़ी हुई थी। घर के अंदर गया तो गांव के ही रहने वाले राम सिंह 60 वर्ष तथा बेदराम 49 वर्ष की भी लाश मिली।
घटना की जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी और लोगों की वहां भीड़ लग गई। गांव के सरपंच नीलांबर राठिया का कहना है कि घटनास्थल पर पालिथीन में कच्ची शराब रखा हुआ था। साथ ही मछली व कुछ चखना था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से तीनों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उनका कहना है कि घटनास्थल का वैज्ञानिक परीक्षण किया जा रहा।
तीनों की मौत जहरीला शराब पीने से या विषाक्त भोजन (फूड पाइजनिंग) से हुई, यह कहना अभी ठीक नहीं होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। भी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही। शव को करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्यूरी में रखा गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।