वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच, फोटो वायरल होने पर हरकत में आया IRCTC

Cockroach in Vande Bharat Express: कई बार सफर करने के दौरान लोगों के साथ खाने-पीने के मामले में लापरवाही के कई मामले सामने आ जाते हैं। हाल ही में एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब वो वंदे भारत से ट्रैवल करते हुए खाने में कॉकरोच मिला।

शख्स ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने वंदे भारत में अपना टिकट और खाने की तस्वीर शेयर की है। खाने की तस्वीर में एक कॉकरोच नजर आ रहा है।

शख्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मैं 1/02/2024 ट्रेन नंबर पर यात्रा कर रहा था। 20173 आरकेएमपी से जेबीपी (वंदे भारत एक्सप्रेस) उनके द्वारा दिए गए खाने के पैकेट में मरा हुआ कॉकरोच देखकर मैं सदमे में आ गया।

तस्वीर में दिख रहा है कि चावल के बीच में एक कॉकरोच है। शख्स ने एक शिकायत पत्र भी शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि वो ट्रेन से सफर कर रहा था और उसने एक नॉन वेज थाली ऑर्डर की। मगर इस थाली में कॉकरोच मिला। ये कॉकरोच आलू की सब्जी में था।

शख्स ने अपना टिकट नंबर और पीएनआर भी शेयर किया है। इस वाकये के बाद से लोग बेहद हैरान हैं। कई बार पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोगों के साथ सफर के दौरान खाने का एक्सपीरियंस बेहद बेकार रहा हो।

Leave a Reply