Gyanvapi Masjid Case LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर उमड़ी भीड़, बंद किए गए गेट, SC-HC में सुनवाई आज

ज्ञानवापी मस्जिद का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ आज तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनेवाली है वहीं आज ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर सुनवाई होगी.  इसके अलावा ज्ञानवापी मस्जिद में आज जुमे की नमाज भी होनी है, जिसको लेकर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. नमाजियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि मामले की सुनवाई वाराणसी कोर्ट में चल रही है, जहां सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर निचली अदालतों को किसी भी तरह के आदेश जारी करने पर रोक लगा दी है.

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल सभी याचिकाओं पर जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में आज इस मामले की सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 31 साल पहले 1991 में दाखिल वाद की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले में 16 मई को पिछली सुनवाई हुई थी.

ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर नमाजियों की भारी भीड़ जमा होने की वजह से मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया है. लाउडस्पीकर से एलान किया जा रहा है-लोग दूसरी मस्जिदों में जाएं, वहां नमाज पढ़ें. वजूखाना सील है, पानी भी बंद है. कहा जा रहा है कि मस्जिद के अंदर अभी 500 लोग मौजूद हैं.

Leave a Reply