भोपाल। अगर आप भी भोपाल के रहने वाले हैं तो सावधान हो जाइएं…। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी में इन दिनों त्योहारी सीजन में बाजारों में महिला चोर गैंग सक्रिय हो गईं हैं। इस बार महिला चोर गैंग गिरोह ने मसाले की दुकान में सेंध लगाई है। मंगलवारा स्थित मुनव्वर मसाले की शॉप पर तीन महिलाओं ने हाथ साफ किया है। चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मसाले की चोरी कर तीनों महिलाएं रफूचक्कर हो रही हैं।
#Crime news:#बुर्कानशी #महिला चोर गैंग से #सावधान…! #त्योहारी #सीजन की #आड़ में ऐसे #दुकानों में लगा #रही सेंध….#video pic.twitter.com/QEm8S8ROKf
— Rkhulasa (@RkhulasaC) November 15, 2023
बता दें कि यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में न सिर्फ लोगों को अपना शिकार बनाती है बल्कि दुकानों मे से भी देखते ही देखते समान पार कर देती है। मामला सामने आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में अक्सर महिलाओं के पर्स और जेवरात चोरी हो रहे हैं। वहीं, दुकानों से भी समान चोरी किया जा रहा है। इसी बीच जब कल पुलिस के हाथ इस गैंग का सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा तो पता चला यह बुर्कानशी महिला चोर गैंग है।