Raipur news:बीजेपी कार्यकर्ताओं से आरोपियों ने की मारपीट, सूचना मिलते ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुरानी बस्ती इलाके के गौरा गौरी चौक पर गल्लू साहू और शिव साहू रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के बैनर पोस्टर लगा रहे थे तभी कुछ अज्ञात युवकों ने आकर बैनर पोस्टर लगाने को मना करते हुए लाठी डंडों और हाथ मुक्को से मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़ित चाचा भतीजा ने इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घटनास्थल गौरा गौरी चौक पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस्ती थाना का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के थाना घेराव की सूचना मिलने के बाद थानों के प्रभारी समेत पुलिस के आलाधिकारी थाने पहुंचे और कई घंटो तक समझाइश का दौर चलता रहा।

फिलहाल पुरानी बस्ती पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान करते हुए वसीम खान और अन्नू समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज समेत जान से मारने की धमकी समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्जकर सभी फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

%d bloggers like this: