Crime news:इंदौर में थूकने पर विवाद, ढाबा संचालक की चाकू मारकर हत्या;भाई और दोस्त घायल

इंदौर में थूकने को लेकर हुए विवाद में ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई। उसका छोटा भाई और दोस्त घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे की है। तीनों आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने सोमवार तड़के उन्हें पकड़ा।

विजयनगर पुलिस के मुताबिक, नंदानगर निवासी लेखराज (30) और शुभम (22) मेघदूत गार्डन के पास राजा राम मिनी ढाबा चलाते हैं। शुभम छोटा जबकि लेखराज बड़ा भाई है। रविवार देर रात ढाबा बंद करने के बाद दोनों भाई अपने पार्टनर बंटी (30) के साथ घर के लिए निकले थे।

सीने में मारा चाकू, मौके पर ही गई जान घायल बंटी ने बताया- घर लौटने के दौरान नेहरू नगर निवासी जगदीश सिसोदिया, अंजनी नगर के पवन रजक और राज अहिरवार मिले। वे शराब पीकर बाइक से कहीं जा रहे थे। उन्होंने लेखराज के पैर के पास थूका। इस पर हमने उन्हें टोका।

बहस बढ़ी तो दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। जगदीश, पवन और राज ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। लेखराज को सीने में गंभीर घाव लगा। नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम और बंटी को हाथ-पैर में चाकू लगने से चोटें आई हैं।

बंटी ने बताया कि आरोपी स्कीम नंबर 54 की वाइन शॉप से निकले थे।

बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी लेखराज के पिता रमेश जाटव ने कहा- दोनों बेटे और उनका दोस्त बंटी मिलकर ढाबा चलाते थे। लेखराज ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। उसकी एक बेटी की बीमारी के चलते कुछ समय पहले ही मौत हुई है।

सागर में एक युवक की रॉड, लाठियों और कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई। युवक का भाई बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया है। विवाद के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।