दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड स्थिति को लेकर एक उच्चस्तरीयक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रही। #COVID19

चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं. जिसके चलते चीन में हाहाकार मचा हुआ है. क्योंकि इस महामारी से चीन में एक बार फिर से तेजी के साथ लोगों के जान जा रही है.. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत में भी चिंता बढ़ सकती है. ऐसे में कोरोना की चौथी महामारी से भारत को बचाने के लिए भारत सरकार भी से ही हरकत में आ गया है. इस महामारी से कैसे बचा जा सकते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को की एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मीटिंग शुरू है. मीटिंग में कहा जा रहा है कोरोना को लेकर कोई नई गाइडलाइंस भारत सरकार जारी कर सकती है.

वहीं बैठक में शामिल होने पहुंची  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि  आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे. कोरोना के मामलों की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी.

Leave a Reply