Congress ने भी नगरीय निकाय_चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया : सभी निकायों में तालाबों का सौंदर्यीकरण, चेंजिंग रूम बनाने समेत किए कई वादे

Toran Kumar reporter

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी जिलों में एक साथ घोषणा पत्र जारी किया। जिसके अनुसार, सभी निकायों में तालाबों घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ महिलाओं के लिए निकाय के तालाबों में बनाए चेंजिंग रूम बनाए जाने सहित कई वादे किए हैं।

जारी घोषणा पत्र के अनुसार, सभी निकायों में सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी। पौनी पसारी में महिलाओं को प्राथमिकता के साथ शहरी व्यावसायिक क्षेत्र में प्रसाधन की व्यवस्था होगी। आटो और ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने और तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल का वादा किया है। साथ ही घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था की जाएगी।

यहां देखें घोषणा पत्र..