अजमेर जिले की तीर्थ नगरी पुष्कर में होटल की दूसरी मंजिल पर 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया। कोबरा कमोड में फुंकार मारता नजर आया, जिसे देखकर पर्यटकों की सांसें थम गईं। सूचना पर राजस्थान कोबरा टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। कोबरा को हटाने के बाद होटल में ठहरे पर्यटक और स्टाफ राहत की सांस लेने लगे।
टॉयलेट के कमोड में घुसा Cobra सांप, परिवार आया दहशत में..देखिए video
