रायपुर पुलिस:Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाले मुख्य संचालक नंदलाल लालवानी एवं गोविंद लालवानी को किया गया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

ऑनलाईन सट्टा के पैसो के लेन-देन में उपयोग में लाये गये 600 से अधिक बैंक खाताओं को कराया गया फ्रीज़

प्रकरण में अब तक कुल 06 सटोरियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

 सटोरियों द्वारा गजानंद एप के पैनलों से तिल्दा नेवरा क्षेत्रंातर्गत ऑनलाईन सट्टा का किया जा रहा था संचालन।

 सटोरिेयें है रिश्ते में पिता- पुत्र।

 प्रकरण में पूर्व में 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये का किया जा चुका है जप्त।

 गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ एवं तकनीकी विशलेषण में सटोरियों की संलिप्तता पाये जाने पर किया गया गिरफ्तार।

 प्रकरण में अब तक कुल 06 सटोरियों को किया गया है गिरफ्तार।

 सटोरियों के कब्जे 03 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग आधार कार्ड किया गया है जप्त।

रायपुर – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में दिनांक 02.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं. 06 स्थित एक मकान में Gajanand app से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करते आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये तथा विभिन्न कम्पनी के चेकबुक, पासबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड एवं सट्टा के पैसों का हिसाब- किताब जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी हर्ष पंजवानी से गजानंद एप के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले अन्य आरोपी के संबंध में पूछताछ कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 09.04.2025 को प्रकरण में आरोपी खूबीराम पटेल, सोनू ऊर्फ शिवा सेन, शैलेन्द्र सिंह ऊर्फ सोनू को गिरफ्तार कर कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त किया जाकर सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण के विवेचनाक्रम में पाया गया कि नंदलाल लालवानी द्वारा विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड को अपने पास रखकर उससे फर्जी मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उसका उपयोग Gajanand app के संचालन हेतु किया गया है साथ ही जप्त मोबाईल फोन के तकनीकी विशलेषण में गोविंद लालवानी की भी संलिप्तता पाई गई। जिस पर नंदलाल लालवानी एवं गोविंद लालवानी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को स्वीकार किया गया।

दोनो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन एवं 02 नग आधार कार्ड जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बी.एन.एस के तहत कार्यवाही किया गया है।

साथ ही ऑनलाईन सट्टा के पैसोे के लेन-देन हेतु उपयोग किये गये 600 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. नंदलाल लालवानी उर्फ नंदू पिता स्व. गोपाल दास लालवानी उम्र 57 साल निवासी वार्ड नं. 03 एस.बी.आई. बैंक के सामने थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।

02. गोविंद लालवानी पिता नंदलाल लालवानी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 03 एस.बी.आई. बैंक के सामने थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।