रायपुर: छत्तीसगढ़ में विदाई के समय मानसून के सक्रीय होने के साथ मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। प्रदेश के जिलों में जमकर बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी बारिश हुई है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर के बाद से जमकर बारिश हुई। अचानक शुरू हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग ने लोगों से की अपील
मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।