Chhattisgarh Weather Update:प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हो सकती है बारिश जान ले मौसम का हाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में मानसून विदाई की चौखट पर खड़ा है, लेकिन जाते-जाते भी मानसून तांडव मचा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। राजधानी रायपुर में इन दिनों खंड वर्षा हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है और इसके साथ ही अब प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों हो सकती है बारिश

: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बिलासपुर, बालोद, दुर्ग, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और जशपुर में बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।