छत्तीसगढ़ में बनेंगे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन:छत्तीसगढ़ के इन रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत,जानिए छत्तीसगढ़ के कौन- कौन से स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

Toran Kumar reporter…5.8.2023/✍️

रायपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर रायपुर रेलमंडल ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान रायपुर डिवीजन के ADRM आशीष ने बताया कि कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास होंगे. देशभर में 508 रेलवे स्टेशन बनाए जांएगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है. रायपुर मण्डल में रायपुर, दुर्ग, तिल्दा नेवरा, भिलाई में 958 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रधानमंत्री 6 अगस्त को रखेंगे आधारशिला, इनमें बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन शामिल…. आने वाले समय में ऐसी दिखेगी तस्वीर…👆🏻👆🏻👆🏻

रायपुर में 21 एक्सीलेटर, 42 लिफ्ट की सुविधा होगी. होर्डिंग में स्थानीय कला संस्कृति को समाहित किया गया है. एक साल में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है. रायपुर, भिलाई स्टेशन बनने में तीन साल का समय निर्धारित किया गया है. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री सौगात देंगे. देश में आम आदमी को बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखने जा रहे हैं.

Leave a Reply