Chhattisgarh news:Liquor Shop Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद

Toran Kumar reporter

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली के दिन, 14 मार्च को शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। इस दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अगर कोई इस दिन शराब बेचते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Liquor Shop Closed: आदेश में साफ कहा गया है कि बिना लाइसेंस के जगहों पर भी शराब बेचना या परोसना पूरी तरह से मना होगा। अगर ऐसा होता है, तो शराब जब्त की जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Liquor Shop Closed: शासन ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का पूरी तरह पालन किया जाए। अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों, संभागीय और राज्य स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाएगा, जो अवैध शराब के ठिकानों की जांच करेंगी।