Chhattisgarh news:कैबिनेट का बड़ा फैसला: नई आबकारी नीति के तहत सस्ती होंगी अंग्रेजी शराब… जानिए प्रति बोतल कितनी कम होगी रुपए

Toran Kumar reporter

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साय कैबिनेट की baithak mein manjuriहै। जिसमें नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 को मंजूरी मिल गई है। जिसमें आबकारी नीति पिछले साल की तरह इस साल भी रहेगी। प्रदेश में 674 शराब की दुकानें यथावत् संचालित होगी। विदेशी मदिरा थोक खरीदी बेवरेज कॉरपोरेशन से होगी। अंग्रेजी शराब से दुकानों पर आबकारी शुल्क खत्म होगा। अतिरिक्त आबकारी शुल्क कम होने से विदेशी मदिरा के दाम कम होंगे।

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी नीति में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में विदेशी मदिरा पर अधिरोपित किया जाने वाला ,”अतिरिक्त आबकारी शुल्क”, जो की छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के मदिरा क्रय के दर पर 9.5% राशि के बराबर होता है, को समाप्त किया गया है। इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी , जिससे अन्य प्रांतों से उक्त मदिरा की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है