Chhattisgarh News ASI Murder Case Update : ITBP कैंप में कांस्टेबल ने ASI को मारी गोली, मौत; 18-20 राउंड गोलियां चलाईं, पहली गोली माथे और बाकी सीने पर लगी

Toran Kumar reporter

रायपुर। ASI Murder Case Update: रायपुर के खरोरा स्थित आईटीबीपी कैंप में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आरक्षक ने अपने एएसआई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं अब इस मामले में एएसआई के मौत की वजह सामने आई है।

की थी 18 राउंड फायरिंग 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया पर करीब 18 राउंड फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि वर्दी के टर्नआउट में कमी को लेकर एएसआई ने आरक्षक को डांटा था, जिससे वह नाराज हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने सतर्कता दिखाई और तुरंत जमीन पर लेटकर खुद को सुरक्षित किया। इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया।

हमले के बाद आरोपी आरक्षक को काबू में करने के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, उसे दबोचकर रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक सरोज बिहार का रहने वाला है। जबकि मृतक एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा का रहने वाला था।