Toran Kumar reporter

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा कांग्रेस और राहुल गांधी के पक्ष में नारे लगाने के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं, “आप किस गांधी की बात कर रहे हैं, इस गांधी की जो हिंदी में ‘गांधी’ भी नहीं लिख सकता. एक गांधी था, जिसने इस देश की गरीबी देखी तो कपड़े उतार दिए और गरीबों की तरह रहने लगा, गरीबों की तरह खाने लगा. बकरी का दूध पीने लगा. वो गांधी या ये गांधी? ये गांधी छुट्टियां मनाने थाईलैंड जाता है… आखिर हमें गांधी का चरित्र भी तो देखना है. वो गांधी गाय की पूजा करता था. ये वो गांधी है जो गोमांस खाता है… हम भी गांधी का सम्मान करते हैं… लेकिन इस गांधी का नहीं, जिसकी भूमिका देश के लिए नकारात्मक है.”
………………………………………………………………………….
.छत्तीसगढ़): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “जहां वे (कांग्रेस) जीत जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग अच्छा है लेकिन जहां वे हार जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग खराब हो जाता है। ये कांग्रेस का जो दोहरा चरित्र है उसे समझने की आवश्यकता है। जनता इस प्रकार कांग्रेस के चरित्र को देख रही है और नकार रही है।’
छत्तीसगढ़): मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “उनका (ममता बनर्जी) प्रयास है कि वहां पर जितने जिले हैं उसे वह हिंदू विहीन करने का प्रयास कर रही हैं। उनको देश की चिंता नहीं है उनको सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है और इसलिए जहां-जहां से भी हिंदू कम हो सके उसका प्रयास ममता जी कर रही हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में जगह दे रही हैं…एक तरीके से ममता जी को अपने देश के प्रति कोई स्नेह नहीं है बल्कि अपने कुर्सी के प्रति है इसलिए वहां पर विद्रोह हो रहा है और केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है।’
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा, ” राज्यपाल जो रिपोर्ट देंगे उसके बाद सरकार उस पर विचार करेगी।”