छत्तीसगढ़ सरकार सोमवार देर शाम तीन आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जा किया. इस आदेश के मुताबिक, 2011 बैच के कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को डीआईजी (छसबल) सरगुजा बनाया गया है. वहीं. गरियाबंद एसपी निखिल अशोक कुमार को कांकेर एसपी बनाया गया है. इसके अलावा, वेदव्रत सिरमौर को गरियाबंद में नए एसपी के तौर पर तैनात किया गया है.
Chhattisgarh IPS Transfer News :3 IPS अधिकारियों के तबादलेनिखिल राखेचा होंगे कांकेर के नए SPवेदव्रत सिरमौर गरियाबंद के नए SP होंगे

