CG:महासमुंद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में घुम-घुम कर करते थे वाहन की चोरी।* 
चोरी के विभिन्न कंपनीयों के 13 नग मोटर सायकल जुमला कीमती करीबन 7,50,000 रूपयें जप्त।


पुलिस महासमुन्द,द्वारा चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर सायबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी।
सायबर सेल मुखबीर से सूचना मिली कि फिरोज उर्फ जावेद साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुन्द व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु घुम रहा है। मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम तत्काल मौके पर पहुचकर मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर संदेही फिरोज उर्फ जावेद को नयापारा महासमुंद में पकड़ा कर पूछताछ किया गया जो अपने अन्य साथी गोलू, फिरोज अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल सभी एक साथ मिलकर महासमुंद क्षेत्र के सिद्ध बाबा कोसरंगी बागबाहरा रोड़, शंकर नगर महासमुंद, घोड़ारी, सुमीत बाजार के पास से, परसकोल रोड़, मोंगरा, रेल्वे स्टेशन के पास से, अमृत ज्वेलर कांग्रेस चैक के पास से, खरोरा राईस मील के पास से, जिला अस्पताल महासमुंद, सरोरिद रोड़ महासमुंद से विभिन्न कम्पनियों का मोटर सायकल को चोरी करना व चोरी के मोटर सायकलों को अपने-अपने घर में रखना बतायें।
संदेही गोलू, फिरोज अबदुल, भैरूनाथ, तुलसी एवं शाहिल का पता तलाश कर पकड़ा गया। जिनसे भी पूछताछ करने पर महासमुंद क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर अपने अपने पास रखना बताये। जिसपर आरोपी 01- फिरोज उर्फ जावेद पिता हासिम खान उम्र 24 साल साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुन्द के निशानदेही पर 01 नग साईन मोटर सायकल, 02 नग डिस्कवर, 01 नग एक्टीवा, 02- गोलू उर्फ युवराज पिता राजू यादव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुन्द से 01 नग हीरो होण्डा एसएस, 01 नग एक्टीवा, 01 नग सुपर एक्सेल 03- फिरोज खान पिता अब्दुल इशाद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नम्बर 07 नयापारा महासमुन्द से 01 नग पल्सर मोटर सायकल 04- भैरूलाल पिता भगवती लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द से 01 नग होण्डा लिवो, 01 नग एचएचएफ डिलक्स 05- तुलसीराम पिता नारायण जी लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द से 01 सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल 06- साहिल कुरैशी पिता करीममुल्ला कुरैशी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुन्द से 01नग पैशनप्रो, 01 नग पल्सर को आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 13 नग मोटर सायकल कुल जुमला किमती 7,50,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ,379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजू बाज, के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका श्याम,उनि0 बी0आर0 सिन्हा, सिद्धार्थ मिश्रा, सउनि. प्रकाश नंद, आर0 सौरभ तोमर, छत्रपाल सिन्हा, कामता आंवडे, अजय जागड़े विजय जांगड़े, लाला राम कुर्रे द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-

  1. साहिल कुरैशी पिता करीममुल्ला कुरैशी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नम्बर 08 नयापारा महासमुन्द।
  2. फिरोज उर्फ जावेद पिता हासिम खान उम्र 24 साल साकिन वार्ड नम्बर 04 नयापारा महासमुन्द।
  3. भैरूलाल पिता भगवती लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द।
  4. तुलसीराम पिता नारायण जी लाल लोहार उम्र 21 साल साकिन गुडरूपारा सतबहनिया मंदिर के पास महासमुन्द
  5. फिरोज खान पिता अब्दुल इशाद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नम्बर 07 नयापारा महासमुन्द।
  6. गोलू उर्फ युवराज पिता राजू यादव उम्र 20 साल साकिन वार्ड नम्बर 11 नयापारा महासमुन्द।
    जप्त सामग्री:-
    इंजन नम्बर चेचिस नम्बर
  7. ब्लैक पल्सर बिना नंबर का DHXWMD69021 MD2B64BX6MW004880
  8. हीरो होंडा ैै बिना नंबर का 01A13E75722 अस्पष्ट
  9. होंडा साईन बिना नंबर का JC36E73939641 ME4JC36NAF7261372
  10. पैशन प्रो0 न0 ब्ळ 04 ब्ज् 0680 HA10EDBHJ362AA MBLHA10EWBHJ35891
  11. एक्टिवा स्कुटी बिना नंबर का JC44E5002425 ME4LC4480D7002136
  12. टीव्हीएस सुपर एक्सेल CG 04 PF 9034 C923D84179 MD6213P23E1006554X
  13. एक्टिवा ब्लैक कलर बिना नंबर का JC44E1281007 ME4LC448D88173107
  14. बजाज डिस्कव्हर ब्ल्ैाक ब्लु कलर बिना नंबर DXBN009309 MD2DDDXZZNAD08303
  15. बजाज डिस्कव्हर ब्ल्ैाक ब्लु कलर बिना नंबर JZZWGC16376 MDZA15DZZGWC29648
  16. हेांडा लीवो ब्लैक कलर बिना नंबर JC71E73012450 ME4JC719AK7000523
  17. भ्थ् डीलक्स CG 04 ZE 8055 HA11EJF9A34219 MBLHA11ALF9A40572
  18. स्पलेन्डर ब्लैक कलर ंिबना नंबर HA10AG4JHK07784 MBLHARO77JHK0665
  19. पल्सर ब्लैक कलर बिना नंबर DHYCJF54331 MD2A11CYXZCF50313

Leave a Comment