CG:यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही
दो पहिया वाहन में गलत तरीके से बैठाकर वाहन चलाने का वीडियो प्राप्त होने पर वाहन मालिक पर कार्यवाही की गई

CG:दुर्ग द्वारा यातायात संबंधी सुझाव एवं यातायात संबंधी शिकायत होने पर हेल्पलाईन नंबर 9479192029 आम नागरिकों के लिए जारी किया गया है जिसमें प्राप्त शिकायत पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार आज दिनांक को सायं 05.00 बजे एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीजेड 8716 में एक लडके द्वारा गलत तरीके से बैठाकर लापरवाहीपूर्वक सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में वाहन चलाते वीडियो प्राप्त हुआ जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उक्त वाहन में तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिया गया यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन नंबर से वाहन मालिक का डिटेल निकालकर वाहन मालिक को यातायात मुख्यालय नेहरू नगर बुलाया गया जिस पर वाहन मालिक को वीडियों दिखाने पर वाहन मालिक द्वारा बताया गया कि यह लडका मेकेनिक कार्य करता है जिसे दो दिन पहले मै अपना वाहन बनाने दिया था जिस पर उक्त लडके एवं उसके परिजन को यातायात मुख्यालय बुलाकर समझाईस दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 4000/-रूपये चालान किया गया।

अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग वाहन चालको से अपील करती है कि वे अनुशासित होकर वाहन चलाये, यातायात नियमों का पालन करे, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न बैठाये, रांग साईड न चले, शराब पीकर वाहन न चलाये एव हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाये, सुरक्षित चले एवं दूसरे को भी सुरक्षित चलने दें तथा यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की सुझाव एवं शिकायत के लिसे यातायात द्वारा जारी वाट्सअप नंबर (9479192029) पर सूचना/जानकारी दे सकते है।

Leave a Reply