रायपुर छत्तीसगढ़।सारंगढ-बिलाईगढ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडये एवं एसडीओपी स्नेहील साहू के द्वारा चोरी की बढ़ती अपराधो पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के गिरोहा को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई
(1) अप0क्रं0- 798/2024 धारा- 303(2) 3(5) बी.एन.एस.- प्रार्थी शिवनाथ यादव पिता लखन यादव उम्र 25 वर्ष साकिन कलमी थाना कोसीर थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 28.11.2024 के शाम 05.30 बजे नजीर कृषी केन्द्र के सामने अपने मो0सा0 का खडा कर किटनाशक दवाई लेने दुकान गया दुकान से वापस आने पर देखा तो उसका मो0सा0 किमती 20000 को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पता तलाश विवेचना दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि गढचैक सारंगढ के पास एक ब्यक्ति मो0सा0 काला लाल रंग का एच एफ डीलक्स सी0जी0 04एम0 टी0 8248 को . बेचने की फिराक में घुम रहा है कि सुचना पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पुछताछ करने पर अपना नाम सुरतिक सारथी उर्फ सुमित सारथी पिता रंजित सारथी उम्र 21 वर्ष साकिन चन्द्रपुर थना चन्द्रपुर जिला शक्ती एवं उनके साथी दिलीप सारथी पिता मुरलीधर सारथी उम्र 37 वर्ष साकिन चनामुड़ा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ बताया एवं दोनो मिलकर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना बताये तथा दिलीप सारथी के घर के पीछे चोरी गई मो0सा0 को छिपाकर रखना बताने पर थाना सारंगढ पुलिस द्वारा बरमकेला जाकर चोरी गई मोटरसाइकिल काला पिला रंग का हौंडा साइन बिना नंबर , काला सफ़ेद रंग का सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर , सिल्वर काला रंग का पैशान प्रो क्रमांक सीजी 04 जे एफ 4105 , हरे रंग का एच एफ डीलक्स बिना नंबर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और विधिवत कार्यवाही कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कामिल हक़ , प्र.आर. सोनसाय यादव , धनेश्वर उराव , कैलाश जांगड़े आर. ओम चंद साहू , भुनेश्वर चंद्र , अमित खुटे , चंद्रशेखर मनहर, विनोद चंद्र , योगेश कुर्रे, शकुंतला जायसवाल की प्रमुख भूमिका रही ।