CG,NEWS:जशपुर पुलिस नशीली दवाओं का बड़ा तस्कर मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी कुनकुरी (मस्जिद मोहल्ला) तस्करी करते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार,

 जशपुर पुलिस नशीली दवाओं का बड़ा तस्कर मकसूद आलम उर्फ मिस्टर निवासी कुनकुरी (मस्जिद मोहल्ला) तस्करी करते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार,

#आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 407 नग, परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल कुल कीमती 30 हजार रुपए का जप्त,

आरोपी घूम घूम कर नशे की टेबलेट बिक्री करता था।