CG,NEWS:बाल संरक्षण की दिशा में छत्तीसगढ़ पुलिस की अनुकरणीय पहल: ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी मॉड्यूल किया गया लॉन्च

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बच्चों के अधिकारों तथा उनके साथ किये जाने वाले व्यवहारों के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी मॉड्यूल विकसित किया गया है। जिसे आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्च किया।

मॉड्यूल में बच्चों से संबंधित 9 विषयों क्रमशः लिंग आधारित हिंसा, सशस्त्र संघर्ष में बच्चे, विधि से संघर्षरत बच्चे, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम और तस्करी, किशोर न्याय, बच्चों के प्रति क्रूरता एवं नवीन कानूनों को सम्मिलित किया गया है।