Toran Kumar reporter
Chhattisgarh,सूरजपुर: surajpur big fraud case सूरजपुर में रकम दोगुना करने के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले महाठग अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह के खिलाफ लगभग 4 करोड़ से ज्यादा के ठगी के नये मामला सामने आ गए हैं। लोगों द्वारा की जा रही शिकायतों का यह शिलशिला आज पूरे दिन ज़ारी रहा। जिसके लिए कोतवाली पुलिस ने एक अलग डेस्क लगाकर इस मामले से जुड़े लोगों की शिकायत ले रहे थे।
सूरजपुर में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में महाठग अशफाक उल्लाह और उसके पिता जरीफ उल्लाह की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके बाद ठगी के अन्य शिकार हुए लोग अब बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कर रहे हैं। जहां अब तक ख़ुद के साथ हुए ठगी के मामले में क़रीब 50 शिक़ायत दर्ज कराई हैं। इस मामले में यह देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक शिकायत आने का यह सिलसिला चलता है। वही पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद और क्या कुछ नए खुलासे होते हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर गांव में रहने वाले 22 साल के अशफाक उल्लाह ने जिले भर के कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। शातिर ठग अशफाक ने ट्रेडिंग के जरिए 35, 52 और 60 दिन में रकम दोगुना कर देने के नाम पर लोगों को ठगी कर कंगाल बना दिया है। फिलहाल, पुलिस ने सिंडिकेट बनाकर तीन मामलों में 72 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फरार नटवरलाल बन चुके शिवप्रसादनगर निवासी अशफाक उल्लाह और उसके हाजी पिता जरीफ उल्लाह को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बता दें कि सूरजपुर स्थित फिरदौश होटल की संचालिका फरहत नाज से 52 लाख, कारोबारी विशाल गुप्ता से 10 लाख और शिक्षक मोहम्मद अल्ताफ से 10 लाख की ठगी की है। इन्ही तीनों मामलों में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।
You must be logged in to post a comment.