CG,NEWS:मवेशी तस्कर करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में थाना बम्हनीडीह/ सायबर टीम पुलिस को मिली सफलता

पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

⏺️ आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़  कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), एवं BNS की धारा 325 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏺️गिरफ्तार आरोपी तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान पिता शमीम अहमद कुरैशी उम्र 23 साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर के पास रायपुर थाना सिविल लाइन जिला रायपुर