CG,NEWS:कांग्रेस में बागियों की घर वापसी का विरोध…आनंद,अजीत कुकरेजा की वापसी का जुनेजा ने किया विरोध, कांग्रेस को हराने का लगाया आरोप

Toran Kumar reporter

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते कई सालों में कांग्रेस से नेताओं को निष्काषित किया गया. अब इन नेताओं की घर वापसी हो सकती है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस से बाहर हुए नेताओं की वापसी पर बवाल मच गया है. 

कांग्रेस में घर वापसी के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित नेता बृहस्पति सिंह ने आवेदन किया है. उन्होंने पार्टी को माफीनामा भी भेजा है. इसके अलावा जोगी कांग्रेस की पूरी पार्टी कांग्रेस में विलय को लेकर उत्सुक है. वहीं अब अजीत कुकरेजा भी वापसी के लाइन पर ही लगे हुए हैं.  

कांग्रेस को हराने का आरोप :

लेकिन अजीत कुकरेजा के घर वापसी को लेकर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने विरोध किया है. जुनेजा ने आनंद और अजीत कुकरेजा की वापसी का विरोध किया है. कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर विरोध जताया है. कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने का आरोप लगाया है.