Chhattisgarh:ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के वरिष्ठ अधिकारियो थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।
पेट्रोलिंग पर परसकोल चौक बंसुला की ओर रवाना हुआ था उसी दौरान वाहन टाटा आर्या क्रमांक CG12R6186 का चालक पुलिस वाहन को देखकर हडबडा कर वाहन को मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडे। भागने का कारण पूछने पर अपने कार के पीछे डिक्की में गांजा होना बताने। कार में बैठे व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 बालक दास पात्रे पिता अंजोर दास पात्रे उम्र 21 साल निवासी भुन्डा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 एवं 02 सुमीत बिसी पिता रविन्द्र बिसी उम्र 22 वर्ष साकिन सागरपाली कालोनी थाना देवगांव उडिसा का रहने वाला बताया जिनके संयुक्त कब्जे से 01 एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8,50,000 रूपये 02. घटना में प्रयुक्त टाटा आर्या क्रमांक CG12R6186 कीमती 6,00,000/- रूपये, 03. दो नग समसंग एवं ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये 04. नगदी रकम 1500 रूपये जुमला किमती 14,61,500 रूपये (चौदह लाख इकसठ हजार पांच सौ रूपये) को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
गिरफ्तार आरोपीगण
01 बालक दास पात्रे पिता अंजोर दास पात्रे उम्र 21 साल निवासी भुन्डा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0
02 सुमीत बिसी पिता रविन्द बिसी उम्र 22 वर्ष साकिन सागरपाली कालोनी थाना देवगांव उडिसा
जप्त सामग्री
01 एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8,50,000 रूपये
- घटना में प्रयुक्त टाटा आर्या क्रमांक CG12R6186 कीमती 6,00,000/- रूपये,03. दो नग समसंग एवं ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये
- नगदी रकम 1500 रूपये
जुमला किमती 14,61,500 रूपये (चौदह लाख इकसठ हजार पांच सौ रूपये)