CG:जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर एवं गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे अन्य 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

Chhattisgarh:जशपुर पुलिस ने पुराने प्रकरण के फरार 02 गौ-तस्कर एवं गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे अन्य 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,

थाना आस्ता ने फरार गौ-तस्कर असगर अंसारी उर्फ गुड्डू एवं मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू तथा गौ वंश की हत्या का आरोपी दीपक तिर्की को किया गिरफ्तार,

पूर्व में आस्ता थाना क्षेत्र के अमगांव भाटापाठ जंगल से इनका 08 नग गौ-वंश को जप्त किया था,

थाना बगीचा द्वारा गौ-वंष की हत्या करने के आरोपी कौशल तिर्की एवं गिरधारी को किया गिरफ्तार, अन्य साथीगण फरार पतासाजी जारी,

थाना आस्ता में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 28/24 धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,

थाना बगीचा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 231/24 धारा 4, 5, 10 पशु क्रूरता अधि. का अपराध पंजीबद्ध।

थाना आस्ता के अप क्रमांक 28/24 के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण:-

  1. मो. असगर अंसारी उर्फ गुड्डू उम्र 32 साल निवासी आस्ता।
  2. मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू उम्र 21 साल निवासी खम्हली थाना आस्ता।

थाना आस्ता के अप क्रमांक 36/24 का आरोपी :- दीपक तिर्की उम्र 32 साल निवासी चिकपाठ।

थाना बगीचा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण:-

  1. कौशल तिर्की उम्र 35 साल निवासी सेमरजोबला थाना बगीचा।
  2. गिरधारी राम उम्र 41 साल निवासी सेमरजोबला थाना बगीचा।