Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ धमतरी :धमतरी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है.जिसमें पुलिस जवान की मौत हुई है. अर्जुनी चौक के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ये दुर्घटना हुई. जहां पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जवान को अपनी चपेट में ले लिया.इसके बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटना इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार जवान हेलमेट पहना हुआ था फिर भी उसके सिर के कई टुकड़े हो गए.
कैसे हुआ हादसा :शनिवार सुबह पुलिस का जवान ड्यूटी में जा रहा था, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि संबलपुर निवासी केशव मुरारी सोरी भखारा थाना में आरक्षक के पद पर था. शनिवार को वह अपने बाइक से जा रहा था. तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही केशव की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना अर्जुनी पुलिस को दी गई.
आरक्षक केशव मुरारी भखारा थाना में पदस्थ था. शनिवार सुबह वह भखारा की ओर जा रहा था. तभी किसी अज्ञात टैंकर वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है-नेहा पवार, डीएसपी
पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया शव : मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई थी गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए पुलिस ने यातायात बहाल किया.