अंबिकापुरः प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आज से रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। सीएम साय कुछ ही देर में माना एयरपोर्ट से नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले यात्री सांसद चिंतामणि महाराज होंगे।
Raipur Ambikapur Flight सीएम साय करेंगे शुभारंभ
जानकारी के अनुसार, सीएम साय सुबह 10ः45 बजे से 11ः10 बजे तक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर.अम्बिकापुर.बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे। सुबह 11 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए पहली उड़ान भरेगी
Raipur Ambikapur Flight छ्त्तीसगढ़ सीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी
छत्तीसगढ़ अब विकास की उड़ान भरने को तैयार है। हमारी सरकार की पहल और केंद्र सरकार की ष्रीजनल कनेक्टिविटी योजनाष् के तहत रायपुरए अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वार खोलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।